भुवनेश्वर. चक्रवात यश के मद्देनजर ओडिशा सरकार ने सोमवार को 10 संवेदनशील जिलों में दो दिनों के लिए दुकान खोलने के समय में ढील दी है. भोजन और आवश्यक वस्तुओं से संबंधित दुकानों को 24 और 25 मई को सुबह 7.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे के बीच संचालित करने की अनुमति है.
मुख्य सचिव ने विशेष राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा कि चक्रवात के ओडिशा के तट पर पहुंचने से पहले लोगों को लॉकडाउन के दौरान बाजार से आवश्यक सामान प्राप्त करने के लिए अधिक समय दिया गया है.
सड़क के किनारे, सड़क के किनारे की दुकानें, स्टैंड-अलोन दुकानें, ओएमफेड दुकानें, दूध व दूध उत्पादों की बिक्री करने वाले दूध बूथ, रोटी और भोजन और आवश्यक वस्तुओं, सब्जियों, मछली, मांस, अंडे और दूध से संबंधित दुकानों को संचालित करने की अनुमति है. 24 मई 2021 (सोमवार) और 25 मई 2021 (मंगलवार) को सुबह 7.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक 10 जिलों जैसे बालेश्वर, भद्रक, जगतसिंहपुर, केंद्रापड़ा, मयूरभंज, केंदुझर, पुरी, जाजपुर, कटक और खुर्दा में यह छूट रहेगी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

