भुवनेश्वर. संभावित तूफान यश को ध्यान में रखते हुए राज्य के जलसंशाधन विभाग के सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं. वे हेडक्वार्टर छोड़कर नहीं जा सकेंगे. जलसंशाधन विभाग के सर्वोच्च अभियंता ज्योतिर्मय रथ ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि प्रभावित होने वाले 10 जिलों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. इसके लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है. जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम किया जाएगा. तूफान को देखते हुए 24 घंटों का कंट्रोल रूम खोला गया है. विभाग सभी के साथ संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास तूफान के अनुभव पहले से है. उस अनुभव के आधार पर इस तूफान का मुकाबला किया जाएगा.