-
भुवनेश्वर और सुंदरगढ़ में कोरोना से गयी चार-चार रोगियों की जान
भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से रिकार्डतोड़ 28 रोगियों की मौत हुई है. खुर्दा जिले में सर्वाधिक पांच रोगी मरे हैं. भुवनेश्वर और सुंदरगढ़ में कोरोना से चार-चार रोगियों की जान गयी है. इन रोगियों की मौत अस्पतालों में इलाज के दौरान हुई है. राज्य में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 2,484 हो गयी है.
जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में तीन रोगियों की मौत हुई है, जिनमें दो 48 व 53 वर्षीय पुरुष तथा एक 70 वर्षीय महिला शामिल है.
खुर्दा जिले में मरे पांच रोगियों में चार भुवनेश्वर के हैं. भुवनेश्वर में एक 71 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस, उच्च रक्तचाप और क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज से भी पीड़ित था. भुवनेश्वर में ही एक 84 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस, क्रोनिक किडनी रोग, उच्च रक्तचाप और क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज से भी पीड़ित था. भुवनेश्वर की एक 55 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो मधुमेह, उच्च रक्तचाप और अस्थमा से भी पीड़ित थी. भुवनेश्वर के एक 45 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो डायबिटीज मेलिटस, हाइपरटेंशन, क्रोनिक किडनी डिजीज और क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज से भी पीड़ित था.
खुर्दा जिले के एक 39 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है.
गंजाम जिले की एक 61 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो कोरोनरी आर्टरी डिजीज और हाइपरटेंशन से भी पीड़ित थी. गजपति जिले की एक 62 वर्षीय महिला की मौत हुई है.
कलाहांडी जिले में चार कोरोना रोगियों की मौत हुई है, जिनमें दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. कलाहांडी जिले में 41 व 55 वर्षीय पुरुष तथा 63 व 67 वर्षीय महिलाओं की मौत हुई है.
केंद्रापड़ा जिले में 42 व 51 वर्षीय पुरुषों की मौत हुई है. 42 वर्षीय पुरुष मधुमेह मेलटिस से भी पीड़ित था. केंद्रापड़ा जिले की एक 81 वर्षीय महिला की मौत हुई है.
नवरंगपुर जिले में एक 40 वर्षीय पुरुष व एक 41 वर्षीय महिला की मौत हुई है. नुआपड़ा जिले में एक 52 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था. पुरी जिले की एक 65 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप, हाइपोथायरायडिज्म और ब्रोन्कियल अस्थमा से भी पीड़ित थी. पुरी जिले की एक 56 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो डायबिटीज मेलिटस से भी पीड़ित थी.
रायगड़ा जिले की एक 72 वर्षीय महिला व 41 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. 41 वर्षीय पुरुष जो इस्केमिक हृदय रोग और क्रोनिक किडनी रोग से भी पीड़ित था.
सुंदरगढ़ जिले में कोरोना से चार रोगियों की मौत हुई है, जिसमें तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. जिले में 42, 47 व 60 वर्षीय महिलाओं तथा एक 64 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है.