अमित मोदी, अनुगूल
पुरी में पुलिस द्वारा पत्रकार की हुई पिटाई की अनुगूल पत्रकार समूह ने आज निंदा की है. आरोपी पुलिस अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए आज अनुगूल पत्रकार समूह ने जिलाधिकारी सिद्धार्थ स्वाईं को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा. गौरतलब है कि पिछले 19 तारीख को पुरी के पत्रकार दत्तात्रेय नायक को पुलिस ने पीटा था. एक पत्रकार के सूचना संग्रह करने समय पुलिस द्वारा ऐसी कार्रवाई की कई सामाजिक संगठनों ने भी निंदा की है. पुरी पुलिस ने पत्रकार के ऊपर हमला करने के बाद मामला रफा दफा करने के लिए से नायक को जबरन एम्बुलेंस में ले जाना, पुलिस की तानासाही को दर्शाता है.
इस प्रकार की कार्रवाई को अनुगूल पत्रकार समूह ने ब्रिटिश शासन का राज करार दिया है. साथ ही आरोपी पुलिस अधिकारी को तुरंत गिरफ्तार की मांग की है. इसके साथ ही राज्य सरकार जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की भी मांग की गई है. जल्द आरोपी पुलिस के खिलाफ कार्रवाई न होने पर अनुगूल जिला पत्रकार समूह ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है. ज्ञापन सौंपने वालों में अनुगूल के पत्रकार अमित कुमार सामल, शुभ्र रंजन दास, जलधर प्रधान, पतितपावन साहू, तपन दास, सुभ्रांशु प्रधान, समरेश नाथ, भिकारी मोहन्ती, लिटुन कुमार साहू, प्रकाश प्रधान, मनोज कुमार राउतराय, प्रताप विश्वाल और पार्थसारथी दास प्रमुख शामिल थे.