भुवनेश्वर. चक्रवात यश के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने भुवनेश्वर और पुरी से चलने वाली या अंतिम ठहराव होने वाली विभिन्न ट्रेनों के परिचालन को रद्द करने का फैसला किया है. यह जानकारी यहां रेलवे की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गयी है. साथ ही हावड़ा-चेन्नई मेन लाइन में ईस्ट कोस्ट रेलवे (इकोर) से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन को भी रद्द कर दिया गया है. चक्रवात की अवधि के दौरान कुल 74 ट्रेनों के परिचालन को रद्द करने का निर्णय लिया गया है.
रद्द की गई कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनें में भुवनेश्वर-मुंबई कोणार्क स्पेशल; भुवनेश्वर-हावड़ा जन शताब्दी विशेष; पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम स्पेशल; भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल; हावड़ा-पुरी-हावड़ा स्पेशल; भुवनेश्वर-सिकंदराबाद विशाखा स्पेशल; पुरी-ऋषिकेश कलिंग उत्कल स्पेशल; पुरी से अहमदाबाद, सूरत, अजमेर जाने वाली ट्रेनें; और हावड़ा-चेन्नई मेन लाइन में इकोर से गुजरने वाली ट्रेनें शामिल हैं.