भुवनेश्वर. भुवनेश्वर के घाटिकिया स्थित नैक-ए मान्यता प्राप्त सरकारी इंजीनियरिंग कालेज कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी (सीईटी) को विश्वविद्यालय की मान्यता प्रदान करने की मांग को लेकर सीईटी छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है. छात्र संसद के महासचिव अभिषेक पाणि ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि सीईटी इंजीनियरिंग कालेज को विश्वविद्यालय की मान्यता प्रदान करने की मांग काफी पुरानी है. यह मांग 2013 से की लगातार जा रही है. बीजू पटनायक तकनीकी विश्वविद्यालय भी इसके लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर चुका है, लेकिन इसके बाद भी यह मांग पूरी नहीं हो रही है. 2016 में भी इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया था.
उन्होंने बताया कि इससे पहले इंजीनियरिंग कालेज के छात्र-छात्राओं तथा पूर्व छात्र–छात्राओं ने ‘संघर्ष’ के नाम से एक 15 दिवसीय वर्चुअल प्रोटेस्ट चलाया. इस प्रोटेस्ट के दौरान ट्वीटर व अन्य सोशल मीडिया पर हजारों छात्र-छात्रों ने भाग लेकर इस मांग को लेकर अनेक पोस्ट किया. अब इस प्रोटेस्ट के बाद मुख्यमंत्री को ज्ञापन डाक से भेजा गया है.