-
ओडिशा जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को सौंपा ज्ञापन
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
ओडिशा जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से पत्रकारों के लिए वित्तीय पैकेज की मांग की है. एसोसिएशन का कहना है कि पत्रकार इस महामारी के दौरान अपनी जान हथेली पर रखकर काम कर रहे हैं. पत्रकारों का काम फील्डवर्क का होता है. ऐसी स्थिति में जोखिम भरी परिस्थितियों से जूझकर वह लोगों को सूचनाएं प्रदान करता है. इसलिए राज्य सरकार ओडिशा में कार्यरत सभी पत्रकारों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करे.
इस मांग को लेकर एसोसिएशन के सचिव प्रसन्न कुमार दास के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कटक जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया. हालांकि इस दौरान जिलाधिकारी किसी कारण वस मौजूद नहीं थे. उनकी अनुपस्थिति में उप जिलाधिकारी विजय खंडतराय को यह ज्ञापन सौंपा गया.
एसोसिएशन के सचिव ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की उस घोषणा का स्वागत किया है, जिसमें पत्रकारों को कोरोना योद्धा का दर्जा प्रदान किया गया है. ज्ञात हो कि ओडिशा जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से कई जिलों में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है. कटक में इस मौके पर ओजा की ओर से दिलीप कुमार स्वाईं, आकाश स्वाईं, दिलीप दास एवं रवींद्र कुमार पाढ़ी मुख्य रूप से उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना की दूसरी लहर में लगभग 28 पत्रकारों की मौत हो चुकी है और काफी संख्या में पत्रकार कोरोना से संक्रमित हैं. ऐसी स्थिति में उनको किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसलिए वित्तीय पैकेज की मांग की गयी है.