बालेश्वर. जिले के जलेश्वर प्रखंड के गौरीबेल्दा गांव में एक युवक ने अपने स्मार्टफोन पर ऑनलाइन गेम ‘फ्री फायर’ खेलने के बाद आत्महत्या का प्रयास किया है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है. बताया जा रहा है कि गांव का 19 वर्षीय सत्यव्रत जेना बीती रात ऑनलाइन गेम खेल रहा था. आज तड़के करीब 3 बजे वह अपने घर के पिछवाड़े में गया और रस्सी से पेड़ से लटककर जान देने की कोशिश की. बाद में परिवार के सदस्यों ने उन्हें गंभीर हालत में पाया और उन्हें जलेश्वर के जीके भट्टर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें बालेश्वर के जिला मुख्यालय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.
गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में केंदुझर जिले के जोड़ा औद्योगिक शहर में एक स्कूली छात्र ने अपने माता-पिता के बैंक खातों से ऑनलाइन गेम ‘फ्री फायर’ में पैसे गंवाने के बाद आत्महत्या कर ली थी.