-
12 दिनों में पिता और दोनों बेटों ने कोरोना से हारी जंग
भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 25 रोगियों की मौत के बीच प्रख्यात मूर्तिकार और स्वर्गीय राज्यसभा सदस्य पद्मभूषण रघुनाथ महापात्र के दूसरे बड़े बेटे जसवंत महापात्र की मौत कोरोना के कारण हो गयी है. उन्हें कल एम्स से सम कोविद अस्पताल में गंभीर अवस्था में स्थानांतरित किया गया था. मेडिकल टीम के सभी प्रयासों के बावजूद गुरुवार को उनका निधन हो गया. वह 52 वर्ष के थे.
कोविद-19 अब हर जगह आतंक मचा रहा है. इस महामारी ने 12 दिनों के भीतर यहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों को अपनी चपेट में ले लिया है.
प्रख्यात मूर्तिकार और राज्यसभा सदस्य पद्मभूषण रघुनाथ महापात्र का निधन नौ मई को एम्स भुवनेश्वर में कोरोना वायरस से हो गया था. इसके बाद इनके दूसरे बेटे तथा ओडिशा रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान प्रशांत महापात्र की कल इसी अस्पताल में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी. आज उनके बड़े बेटे की मौत भी कोरोना के कारण हो गयी है.