-
पिता राज्यसभा सांसद रघुनाथ महापात्र की मौत भी कोरोना से हुई थी
-
परिवार में कोरोना से 10 दिनों में दूसरी मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक
भुवनेश्वर. प्रसिद्ध मूर्तिकार, पद्म विभूषण तथा स्वर्गीय राज्यसभा सांसद रघुनाथ महापात्र की मौत के लगभग 10 दिनों के बाद उनके बेटे प्रशांत महापात्र का निधन भी कोरोना के कारण हो गया है. पूर्व रणजी खिलाड़ी प्रशांत की हालत गंभीर थी और उन्हें भुवनेश्वर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के आईसीयू में भर्ती कराया गया था.
मुख्यमंत्री ने भी प्रशांत के निधन पर दुःख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उल्लेखनीय है कि प्रशांत के पिता रघुनाथ महापात्र का निधन नौ मई को एम्स में निधन हो गया था. वह 78 साल के थे. महापात्र कोरोना पाजिटिव पाये जाने के बाद दो सप्ताह से अधिक समय तक एम्स भुवनेश्वर में भर्ती थे. उन्हें 2013 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. महापात्र ने 2,000 से अधिक छात्रों को प्रशिक्षित किया है और कई स्मारकों को पुनर्स्थापित किया है. महापात्र को जुलाई, 2018 में भारत के राष्ट्रपति ने कला, संस्कृति और विरासत के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं को देखते हुए राज्यसभा के सदस्य के रूप में नामित किया था.
महापात्र के बेटे प्रशांत और जसवंत का भी कोविद-19 का इलाज चल रहा था. इसी बीच आज प्रशांत का निधन हो गया.