-
सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री की घोषणा
-
कोविद मृतकों के विधवा को पेंशन व माता-पिता को खोने वाले बच्चों को मिलेगी निःशुल्क शिक्षा
भुवनेश्वर. आगामी 24 मई से तीन माह तक राज्यभर के आशाकर्मी व एएनएम घर-घर जाकर कोविद लक्षण व जटिल रोगों के संबंध में सर्वे करेंगे. इसके लिए उन्हें तीन माह के लिए मासिक एक हजार रुपये प्रति माह प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को आयोजित सर्वदलीय बैठक में यह घोषणा की.
उन्होंने यह भी कहा कि कोविद मृतकों की विधवा व माता-पिता को खोने वाले बच्चों को पेंशन मिलेगी. राज्य सरकार उनकी निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करेगी.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में गांव कल्याण समितियों को कोविद नियंत्रण के कार्य में लगाया जाएगा तथा उन्हें दस हजार रुपये की राशि दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि गृह संगरोध की निगरानी की जिम्मेदारी संभाल रहे आशाकर्मियों को एक बाइसाइकिल चपल, छाता आदि के लिए दस हजार रुपये की एक बार की सहायता जी जाएगी. आवश्यकता को देख कर सरपंच जिलाधिकारियों के अधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.