Home / Odisha / अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन कटक, सीडीए एवं सृजन शाखा का “अन्नपूर्णा भोजन सेवा” शुरू

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन कटक, सीडीए एवं सृजन शाखा का “अन्नपूर्णा भोजन सेवा” शुरू

 

शैलेश कुमार वर्मा, कटक

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सभी शाखाएं समाजसेवा के हर क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहकर समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वाहन करती आ रही है. चाहे बाढ़ हो, आगजनी, तूफान या कोरोना महामारी की संकट की घड़ी, सभी समय पर असहाय महिलाओं, बुजुर्गों और अनाथ बच्चों की सहायता करती आ रही है. कोरोना महामारी की इस संकट की घड़ी में पूरा का पूरा परिवार कोरोना की चपेट में और क्वॉरेंटाइन में है, गृहणियों के बीमार होने की वजह से एवं नौकर चाकर नहीं आने की वजह से खाना बनाने में बहुत तकलीफ़ हो रही है. बीमार परिवारजन ढंग से खाना नहीं खा पा रहे हैं. लोगों की इस परेशानी को देखते हुए कटक की तीनों शाखाएं, कटक शाखा, कटक सीडीए शाखा एवं कटक सृजन शाखा के बहनों के सम्मिलित प्रयास से “अन्नपूर्णा भोजन सेवा” प्रारंभ की गई है. इसके तहत कोरोना पीड़ित परिवारों के घर नि:शुल्क खाना भिजवाया जा रहा है. भोजन सेवा के साथ साथ आक्सीजन सेवा, जरुरतमंदों को दवाई एवं मरीजों की अन्य छोटी-छोटी जरुरतो को भी पुरा करने में मदद की जा रही है. तीनों शाखाओं की अध्यक्षाओं की अध्यक्षता में सभी बहनों के सहयोग से यह कार्य 2 मई 2021 से सुचारु रुप से निरंतर चल रहा है और आगे भी जरुरत के मुताबिक चलेगा. इसके साथ ही गृहउद्यमी महिलाओं को इस कठिन परिस्थिति में रोजगार मुहैया कराने की कोशिश की जा रही है. सम्मेलन द्वारा संचालित निःशुल्क भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी, कपड़ा लेकर मास्क बनवाना, पर्यावरण सुरक्षा के तहत प्लास्टिक का बहिष्कार करने के लिए कपड़ा की थैली बनवाकर वितरण करना, ग्राइंडर प्रदान कर मंगोड़ी, बड़ी बनाना इत्यादि काम मुहैया कराया जा रहा है. आगे भी इस क्षेत्र में महिलाओं की हर संभव मदद करने का प्रयास जारी रहेगा.

Share this news

About desk

Check Also

बालेश्वर के मुख्य अभियंता एनवी हरिहर राव निकले करोड़पति

46.45 लाख नकद, 2 इमारतें, 3 बीएचके फ्लैट, संदिग्ध बेनामी संपत्तियां और 1.11 करोड़ से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *