कटक. अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अंतर्राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष राजकुमार मित्तल और सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेंद्र मणि त्रिपाठी की पावन प्रेरणा से आज ओडिशा प्रान्त की कटक इकाई ने एक खास काम का बीड़ा उठाया है. इसके तहत मवेशियों को भोजन दिया जायेगा. यह जानकारी दोनों संस्थाओं की अध्यक्ष संतोषी चौधरी ने दी. उन्होंने बताया कि हमने निर्णय लिया है कि इकाई की सभी सदस्य अपने-अपने स्तर पर प्रतिदिन गली-गली घूमकर गोमाता, कुत्तों व अन्य पशुओं के लिए भी खाने की व्यवस्था करेंगी. हम यथासम्भव प्रति गाय एक किलो आटा व प्रति कुत्ता दो पैकेट बिस्किट खिलाएंगे. अभी कोरोना काल में लॉकडाउन के कारण पशुओं को कहीं खाना नहीं मिल पा रहा है. अतः यह एक अतिआवश्यक कार्य है. यह काम कटक में शुरू हो चुका है. बीते 11 मई से यह कार्य किया जा रहा है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

