भुवनेश्वर. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने श्रीमंदिर में सार्वजनिक दर्शन पर लगी रोक को 15 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है. एसजेटीए द्वारा आज बुलाई गई बैठक में कोविद-19 की दूसरी लहर की प्रवृत्ति को ध्यान में रखते हुए दर्शन को 15 जून तक प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया.
समीक्षा बैठक की अध्यक्षता एसजेटीए के मुख्य प्रशासक डॉ कृष्ण कुमार ने की. मौके पर पुरी कलेक्टर समर्थ वर्मा और मंदिर के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.
बैठक के बाद एसजेटीए ने कहा कि यह निर्णय लिया गया कि श्री जगन्नाथ मंदिर 15 जून, 2021 तक भगवान के दर्शन के लिए जनता के लिए बंद रहेगा. सभी दैनिक अनुष्ठान सेवायतों और मंदिर के अधिकारियों की मदद से जारी रहेंगे. बाकी सभी सावधानियां और पहले बताए गए उपाय जारी रहेंगे. एसजेटीए ने कोरोना के बदलते हालात को लेकर समय-समय पर एसओपी की समीक्षा करने का निर्णय लिया है.