-
धर्मेंद्र प्रधान ने आठवीं किस्त के लिए प्रधानमंत्री व कृषि मंत्री के प्रति जताया आभार
भुवनेश्वर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आठवीं किश्त में ओडिशा के 27 लाख 83 हजार से अधिक किसानों को 556.64 करोड रुपये की राशि उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. इसके लिए प्रधान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय कृषि तथा कृषक कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के प्रति आभार व्यक्त किया है. प्रधान ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में लगातार किसानों को मजबूत करने का प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि पीएम किसान योजना में ओडिशा के 40 लाख किसान पंजीकृत हुए हैं. इनमें से सातवीं किस्त में 24 लाख से अधिक किसानों को धनराशि मिली थी. उन्होंने इस बारे में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिखने के बाद आठवीं किस्त में 27 लाख 83 हजार किसानों को लाभ मिला है. इसका मतलब है कि इस बार 3 लाख 12 हजार अधिक किसानों को लाभ मिला है. उन्होंने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से आग्रह किया कि पीएम किसान योजना में पंजीकृत समस्त किसानों को इस योजना का लाभ कैसे मिले, इसे लेकर राज्य सरकार आवश्यक कदम उठाए.