अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर
पश्चिम बंगाल में हिन्दी पत्रकारिता के हस्ताक्षर हरिराम पाण्डेय का निधन 13 मई को हो गया. सन्मार्ग, कोलकाता के पूर्व सम्पादक हरिराम पाण्डेय कोरोना से भी संक्रमित थे. लगभग 30 सालों से हरिराम पाण्डेय सन्मार्ग कोलकाता के समाचार प्रभाग के सम्पादक तथा उसके उपरांत सम्पादकीय लेखन का काम करते थे. हरिराम पाण्डेय कैंसर के मरीज थे तथा कुछ दिनों पहले कोरोना टीका की पहली डोज ले चुके थे और उसके बाद ही उनकी तबीयत खराब रहने लगी, जिसके कारण आज सुबह में उनका असामयिक निधन हो गया.
हरिराम पाण्डेय के निधन से ओडिशा में शोक की लहर दौड़ गयी है. गहरी संवेदना तथा शोक व्यक्त करनेवालों में कीट-कीस के संस्थापक तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत, शंकर गुप्ता, विजय खण्डेलवाल, डा एलएन अग्रवाल, अशोक पाण्डेय, विनोद गुप्ता, नेहा सिंह, कल्पना सिंह तथा हेमंत तिवारी आदि शामिल हैं. हरिराम पाण्डेय का आत्मीय लगाव ओडिशा से आजीवन रहा. वे भगवान श्रीजगन्नाथ के अनन्य भक्त थे तथा पुरी के शंकराचार्य जगतगुरु स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती महाभाग के परम शिष्य थे. लोगों ने भगवान श्री जगन्नाथ से उनकी आत्मा को चिर शांति प्रदान करने की कामना की है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
