रांची. एनटीपीसी की केरेडारी कोयला खनन परियोजना द्वारा नैगम सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए मेडिकल किट उपलब्ध कराए गए हैं. केरेडारी परियोजना के महाप्रबंधक संजय कुमार सिन्हा की ओर से सदर एसडीओ हजारीबाग कार्यालय में सोमवार को 350 होम आइसोलेशन किट सौंपे गए. इन किटों का इस्तेमाल घरों में अलग रह रहे मरीजों के लिए उपयोग किया जाएगा. ऐसे लोगों को दवाइयां एवं अन्य सामग्री सहिया के माध्यम से पहुंचाई जा रही है.
इससे पहले झारखंड सरकार के उद्योग निदेशालय द्वारा कोविद के कारण संक्रमित पीड़ितों को होम आइसोलेशन किट देने का आदेश दिया गया था. इसी कड़ी में एनटीपीसी द्वारा यह पहल की गई है.
सीएसआर सीडी के अंतर्गत पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना द्वारा विभिन्न कार्यों में प्रयोग किए जाने लायक एंबुलेंस 6 महीने की अवधि के लिए सीएचसी केरेडारी को उपलब्ध कराई गई है. कोविद महामारी को देखते हुए पकरी बरवाडीह परियोजना के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के प्रधान द्वारा सीएचसी केरेडारी के चिकित्सा अधिकारी एवं प्रभारी डॉक्टर संजीव कुमार को यह सहायता दी गई. इसके लिए उन्होंने एनटीपीसी के प्रति आभार प्रकट किया है.
एनटीपीसी की कोयला खनन परियोजनाओं द्वारा झारखंड स्थित अस्पतालों में चिकित्सा सहायता, मेडिकल उपकरण एवं ऑक्सीजन के पाइप लाइन बिछाने, जंबो सिलेंडर की व्यवस्था रिम्स रांची और हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज को पहले ही प्रदान की जा चुकी है. यह जानकारी यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ती में दी गयी है.