-
भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र में 11 मई तक 10689 सक्रिय मामले
-
बीते 10 दिनों से औसतन एक हजार से ऊपर मिले रहे हैं कोरोना पाजिटिव
-
संक्रमितों की मौत का सिलसिला भी जारी
हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में कोरोना के संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. हालात बेकाबू होने की ओर अग्रसर हैं. प्रतिदिन औसतन एक हजार लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. राजधानी क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों के मरने का सिलसिला भी जारी है. राजधानी स्थित भुवनेश्वर नगर निगम के क्षेत्र में 11 मई तक 10689 कोरोना के सक्रिय मामले थे. भुवनेश्वर नगर निगम के आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि बीते 11 दिनों से औसतन एक हजार लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं.
बीएमसी की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, 11 मई को राजधानी क्षेत्र में 1196 कोरोना पाजिटिव पाये गये, जबकि दो संक्रमित रोगियों की मौत हुई थी. इसी तरह से 10 मई को 962 कोरोना संक्रमित पाये गये, जबकि दो कोरोना संक्रमित रोगियों की मौत हुई थी. नौ मई को 1084 कोरोना संक्रमित पाये गये, जबकि एक संक्रमित रोगी की मौत हुई थी. आठ मई को 1034 कोरोना संक्रमित पाये गये, लेकिन एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई. इसी तरह से सात मई को 1048 कोरोना संक्रमित पाये गये, जबकि एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई थी. छह मई को 1118 कोरोना संक्रमित पाये गये, जबकि तीन संक्रमित रोगियों की मौत हुई थी. इसी तरह से पांच मई को 1074 कोरोना संक्रमित पाये गये, जबकि तीन संक्रमित रोगियों की मौत हुई थी. चार मई को 1116 कोरोना संक्रमित पाये गये, जबकि चार संक्रमित रोगियों की मौत हुई थी. इसी तरह से तीन मई को 823 कोरोना संक्रमित पाये गये, जबकि दो संक्रमित रोगियों की मौत हुई थी. दो मई को 809 कोरोना संक्रमित पाये गये, जबकि एक संक्रमित की मौत हुई थी. इसी तरह से एक मई को 1093 कोरोना संक्रमित पाये गये और चार संक्रमित रोगियों की मौत हुई थी.
28 अप्रैल के बाद सिर्फ चार बार मामूली रूप से नीचे उतरा ग्राफ
कोरोना की दूसरी लहर में 28 अप्रैल को राजधानी भुवनेश्वर में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहली बार एक हजार के ऊपर 1044 दर्ज की गयी. इसके बाद से सिर्फ चार बार यह संख्या मामूली रूप से एक हजार से नीचे उतरी. इसके बाद लगातार औसतन एक हजार कोरोना संक्रमित रोज पाये जा रहे हैं. 29 अप्रैल को राजधानी में 851 कोरोना पाजिटिव पाये गये थे, जबकि 30 अप्रैल को यह आंकड़ा पुनः 1119 पर चला गया. एक मई को 1093 कोरोना संक्रमित पाये गये. इसके बाद दो मई को 809 कोरोना पाजिटिव पाये गये. तीन मई को यह आंकड़ा 823 पर आया. फिर चार मई को 1116 संक्रमित पाये गये. फिर 10 मई को 962 कोरोना संक्रमित पाये और 11 मई को यह आंकड़ा फिर एक हजार के ऊपर 1196 पर पहुंच गया.
संक्रमण की तुलना में कम हुए स्वस्थ
राजधानी भुवनेश्वर में संक्रमित होने वाली संख्या की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या काफी कम देखने को मिली है. बीएमसी के आंकड़ों के अनुसार, एक मई को 509, दो को 598, तीन को 709, चार को 655, पांच को 599, छह मई को 673, सात को 848, आठ को 1019, नौ को 906 तथा 10 को 859 तथा 11 मई को 858 मरीज स्वस्थ हुए.
आंकड़े एक नजर में
- अब तक कुल पाजिटिव संख्या 55772
- अब तक कुल स्वस्थ हुए 44778
- अब तक कुल मौत 284
- अब तक कुल सक्रिय मामले 10689