Home / Odisha / ओडिशा में कोरोना से और 17 रोगियों की मौत

ओडिशा में कोरोना से और 17 रोगियों की मौत

भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से और 17 रोगियों की मौत हुई है. इनमें सर्वाधिक तीन-तीन रोगियों की मौत खुर्दा जिला और अनुगूल जिले में हुई है. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी है. बताया गया है कि ये सभी अस्पतालों में इलाज के दौरान मरे हैं. जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले की 75 वर्षीय महिला तथा 56 व 89 वर्षीय पुरुषों की मौत हुई है. बालेश्वर जिले में एक 38 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. बौध जिले में एक 45 वर्षीय पुरुष ने कोरोना से दम तोड़ दिया है. खुर्दा जिला में दो रोगियों की मौत भुवनेश्वर में हुई है. भुवनेश्वर में एक 76 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस, उच्च रक्तचाप और क्रोनिक किडनी रोग से भी पीड़ित था. भुवनेश्वर में एक 58 वर्षीय महिला की मौत हुई है. खुर्दा जिले की 55 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो डिस्टेंट मेट्स के साथ स्तन कैंसर से भी पीड़ित थी. ढेंकानाल जिले में एक 42 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. गंजाम जिले में एक 62 साल का पुरुष की मौत हुई है, जो डायबिटीज मेलिटस और हाइपरटेंशन से भी पीड़ित था. कलाहांडी जिले में एक 54 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित था. कलाहांडी जिले में एक 33 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. नुआपड़ा जिले में 61 वर्षीय पुरुष तथा 48 वर्षीय महिला की मौत हुई है. पुरी जिले में एक 63 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. सुंदरगढ़ जिले में 34 व 62 वर्षीय पुरुषों की मौत हुई है.

कोविद गाइडलाइन के उल्लंघन को लेकर पूरे राज्य में 16 गिरफ्तार

गत 24 घंटों में कोविद गाइडलाइन के उल्लंघन के मामले में राज्य में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान 102 वाहनों को जब्त किया गया है. इसी तरह विभिन्न नियमों के उल्लंघन को लेकर कुल  18,73,200 रुपये की राशि जुर्माना के रुप में वसूल की गई है. ओडिशा पुलिस द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है.

Share this news

About desk

Check Also

तहसील का अनुभाग अधिकारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने रिश्वत की पूरी रकम बरामद की भुवनेश्वर। ओडिशा सतर्कता विभाग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *