-
डीसीपी प्रतीक सिंह का आह्वान, सबका ख्याल रखें, कोरोना गाइडलाइन का ध्यान रखें
-
सेवा कार्य के दौरान कोविद गाइडलाइन का पालन करने की अपील
-
कहा-सबको साथ मिलकर जीतनी है कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई
कटक. कटक के डीसीपी प्रतीक सिंह ने समाज सेवा में जुटी सामाजिक संस्थाओं से आह्वान किया कि आप सेवा कार्य के दौरान कोरोना नियमों का पालन जरूर करें. उन्होंने कटक की जनता से आह्वान किया कि सबको मिलकर कोरोना की दूसरी लहर के खिलाफ जारी लड़ाई को जीतनी है. उन्होंने कहा कि इस संकट के दौरान सबका ख्याल रखें और कोविद गाइलाइन का ध्यान रखें. उन्होंने कटक की जनता से यह अपील सैल्यूट तिरंगा की ओर से पुलिसकर्मियों को भेंट की गयी आवश्यक वस्तुओं को स्वीकार करते हुए की. उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी में पुलिसकर्मी चौक-चौराहे पर अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ निभा रहे हैं. इसे देखते हुए सैल्यूट तिरंगा की ओडिशा प्रदेश इकाई की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में टीम के महासचिव कमल सिकारिया, प्रदेश संरक्षक सुनील मुरारका, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेश गनेरीवाल एवं ऑक्सीजन सेवा के चेयरमैन पवन धानुका ने डीसीपी प्रतीक सिंह से मिलकर उनको 30 कार्टून मिनरल वाटर, 600 पीस टेट्रा पैक इलेक्ट्रॉलर ओआरएस एवं 1000 पैकेट बिस्कुट सुपुर्द किया, ताकि लॉकडाउन में ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. लॉकडाउन के कारण ओडिशा में दोपहर 12 बजे के बाद दुकानें बंद रखने का निर्देश दिया गया है. ऐसी स्थिति में पूरे दिन ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों को पानी और नास्ते की दिक्कतों को महसूस करते हुए सैल्यूट तिरंगा ने यह कदम उठाया है और आगे भी इस तरह के सेवा कार्य जारी रखने का आश्वासन दिया.
इस दौरान डीसीपी ने कहा कि सेवा कार्य के साथ-साथ कोविद गाइडलाइन का पालन भी करना अति आवश्यक है. उन्होंने इन दिनों कोरोना महामारी के समय सैल्यूट तिरंगा द्वारा 24 घंटा ऑक्सीजन सेवा कार्य को काफी सराहा. प्रदेश प्रभारी नथमल चनानी एवं प्रदेश संरक्षक विजय खंडेलवाल ने इस समय कोरोना महामारी से बचने के लिए जनता से जागरूक रहने एवं प्रशासन के साथ मिलकर सहयोग करने को कहा है. उन्होंने कहा कि यह दौर बड़ा ही कठिनाई से गुजर रहा है. इस समय सबको संयम के साथ-साथ सहयोग जारी रखना होगा. दो गज की दूरी एवं मास्क है जरूरी का पालन करना होगा. संस्था के वरिष्ठ सदस्य गोपाल बंसल, कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, कोषाध्यक्ष सुनील शर्मा एवं सुधाकर शाही ने इस कार्यक्रम को सराहा और कहा कि सैल्यूट तिरंगा आगे भी इस तरह सेवा कार्य करता रहेगा और हम लोगों का सहयोग संस्था को सदैव मिलता रहेगा.