भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार के नीचे आयी है. राज्य में 9793 नये कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं. इनमें से संगरोध केंद्र से 5534 तथा स्थानीय संक्रमण के 4259 मामले शामिल हैं.
यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. अनुगूल जिले में 526, बालेश्वर जिले में 314, बरगढ़ जिले में 270, भद्रक जिले में 52, बलांगीर जिले में 342, बौध जिले में 152, कटक जिले में 641, देवगढ़ जिले में 125, ढेंकानाल जिले में 91, गजपति जिले में 111, गंजाम जिले में 276, जगतसिंहपुर जिले में 189, जाजपुर जिले में 376, झारसुगुड़ा जिले में 404, कलाहांडी जिले में 224, कंधमाल जिले में 101, केंद्रापड़ा जिले में 158, केंदुझर जिले में 244, खुर्दा जिले में 1511, कोरापुट जिले में 174, मालकानगिरि जिले में 63, मयूरभंज जिले में 199, नवरंगपुर जिले में 302, नयागढ़ जिले में 254, नुआपड़ा जिले में 401, पुरी जिले में 351, रायगड़ा जिले में 148, संबलपुर जिले में 356, सोनपुर जिले में 140, सुंदरगढ़ जिले में 1018 तथा स्टेट पूल में 280 कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
- नए स्वस्थ हुए – 9706
- अब तक कुल परीक्षण – 10612456
- अब तक कुल पॉजिटिव – 554666
- अब तक कुल स्वस्थ हुए – 457569
- अब तक कुल मौत – 2,215
- अब तक कुल सक्रिय मामले – 94829