भुवनेश्वर. राजधानी स्थित धौली थानांतर्गत इलाके से एक युवक का शव सोमवार को बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. यह एक एकांत स्थान से मिला है. युवक की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. घटनास्थल से एक स्कूटर भी बरामद हुआ है. यह स्कूलटर शव से कुछ मीटर की दूरी पर पाया गया है. शव मिलने की सूचना पाते ही स्थानीय थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

