Home / Odisha / कीस डीम्ड विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर के नये शीर्ष अधिकारियों ने पदभार संभाला

कीस डीम्ड विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर के नये शीर्ष अधिकारियों ने पदभार संभाला

अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर

भुवनेश्वर स्थित विश्व के सबसे बड़े आदिवासी आवासीय विश्वविद्यालय, कीस डीम्ड विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर के नव नियुक्त कुलाधिपति के रुप में सत्य एस. त्रिपाठी, प्रो-चांसलर के रुप में डा उपेन्द्र त्रिपाठी, कुलपति के रुप प्रोफेसर दीपक कुमार बेहरा, प्रो-चांसलर के रुप में प्रोफेसर पितबास साहू तथा नये डीजी के रुप में डा कान्हु चरण महाली ने अपने-अपने पदभार संभाल लिए हैं. नवनियुक्त कुलाधिपति सत्य एस.त्रिपाठी यूएन के पूर्व सहायक सेक्रेटरी जेनेरल के रुप में काम करते हुए कुल लगभग 40 साल के लंबे अनुभव वाले हैं. प्रो-चांसलर डा उपेन्द्र त्रिपाठी अवकाशप्राप्त आईएएस अधिकारी हैं. कुलपति प्रोफेसर दीपक कुमार बेहरा के पास अन्तर्राष्ट्रीय ऐनथ्रोपोलोजिस्ट तथा कुलपति का लंबा अनुभव है. प्रो-चांसलर प्रोफेसर पितबास साहू के पास लगभग 20 वर्षों का आदिवासी विकास शोध का अनुभव है. वहीं कीस के नये डीजी डा कान्हु चरण महाली के पास प्रशासन का कुल लगभग 34 सालों का लंबा प्रशासनिक अनुभव है. कीस अल्यूमिनी संघ तथा कीस आदिवासी अभिभावक संघ ने नव नियुक्त कीस डीम्ड विश्वविद्यालय के समस्त शीर्ष अधिकारियों के कार्यभार ग्रहण करने पर प्रसन्नता व्यक्त की है. कीट-कीस के संस्थापक तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने कीस डीम्ड विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर के नये शीर्ष अधिकारियों के पदभार संभालने पर खुशी व्यक्त करते हुए उनसे उनकी नई जिम्मेदारी को निष्ठापूर्णँ जिम्म्दारी समझकर तथा हरप्रकार से कीस का मान-सम्मान बढ़ाने की उनसे अपेक्षा की है.

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि

भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *