पुरी. पुरी स्थित महाप्रभु श्री जगन्नाथ के मंदिर दो सेवायतों में झड़प हो गयी. इस दौरान एक सेवायत मंदिर परिसर में एक साथी सेवायत के हमले में घायल हो गया है. बताया जाता है कि मंदिर के अंदर आनंद बाजार में सेवायत हरकृष्ण सुआर पर कथित तौर पर साथी सेवायत बुलू पंडा ने हमला बोल दिया था. इस दौरान घायल सेवायत को पुरी जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) में भर्ती कराया गया है. इस सेवायत के सिर फट गया है. इस संबंध में सिंहद्वार पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई गई है.
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2020/12/DSC_4205.jpg)