भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निर्देशानुसार भुवनेश्वर नगर निगम आवारा पशुओं की सेवा में जुट गया है. कोरोना के कारण जारी लॉकडाउन और शटडाउन के दौरान सड़कों पर भूखे आवारा पशुओं को खाना मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अतिरिक्त धनराशि नगर निकायों को मुहैया कराया है और कहा है कि इन बेसहारों को खाने की दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के इस निर्देश के बाद भुवनेश्वर नगर निगम अपने क्षेत्राधिकार इलाके में लॉकडाउन अवधि के दौरान आवारा कुत्तों और मवेशियों को खिलाने के लिए अभियान शुरू किया है. इसके तहत जानवरों को दिन में दो बार भोजन दिया जा रहा है. शहर में खोज-खोज कर इनको भोजन देने के लिए तीन एनजीओ को प्रभार दिया गया है.
इसके सदस्य राजधानी शहर में गली-गली, सड़कों-सड़कों पर घूमकर आवारा पशुओं को भोजन देने का नेक काम कर रहे हैं.