भुवनेश्वर. भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से एक रोगी की मौत हो गयी है, जबकि 1084 नये पाजिटिव पाये गये हैं. भुवनेश्वर में एक 77 वर्षीय पुरुष की मौत कोरोना के कारण हुई है. भुवनेश्वर नगर निगम की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, कुल पाजिटिव 1084 मामलों में क्वारेंटाइन सेंटर से 213 तथा स्थानीय संक्रमण के 871 मामले शामिल हैं. बीते 24 घंटे के दौरान 906 लोग स्वस्थ हुए हैं. भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 53614 हो चुकी है. इनमें से 43061 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 280 की मौत हो चुकी है. भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र में 10252 कोरोना के सक्रिय मामले हैं.
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2021/05/BMC-1-660x330.jpeg)