कटक. लायंस क्लब कटक ग्रेटर ने इस महामारी के समय सिटी हॉस्पिटल में टीकाकरण केंद्र के सामने एक ठंडे पानी की मशीन फिल्टर के साथ लगाया है. समय की जरूरत एवं लोगों को टीका केंद्र पर हो रही पानी की समस्या को देखते हुए सर्विस चेयरपर्सन ललित पटावरी की मदद से तुरंत एक मशीन लगाया. जीएमटी लायन संजय संतुका, अध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं सचिव मनोज अग्रवाल के सहयोग से यह कार्य पूर्ण रूप हो पाया. क्लब के सदस्य मंजू पटावरी ने कहा कि आगे भी कहीं भी इस तरह की जरूरत होने पर हम नई मशीन जरूरत के हिसाब से लगाने को तैयार हैं. टीम ग्रेटर समाजसेवा के कार्य के लिए हमेशा तैयार रहती है. सिटी हॉस्पिटल में टीम ग्रेटर के द्वारा संचालित यह दूसरी मशीन लगाई गई.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …