Fri. Apr 18th, 2025
  • मंगलाबाग थाना अधिकारी अमिताभ महापात्र का मिल रहा भरपूर सहयोग

शैलेश कुमार वर्मा, कटक

विश्वव्यापी कोरोना महामारी में लॉकडाउन की वजह से बहुत लोग हैरान हो रहे हैं. रोगियों के साथ देखभाल के लिए आए हुए अटेंडेंट एवं गाड़ी ड्राइवर लोग खाने-पीने के सामान की समस्या से जूझ रहे हैं. इस समस्या को देखते हुए लायंस क्लब कटक ग्रेटर के अध्यक्ष एवं सचिव अजय अग्रवाल, मनोज अग्रवाल ने जीएमटी को-आर्डिनेटर संजय संतुका एवं राकेश जैन के सहयोग से इस समस्या के निदान के लिए खाने के सामान की व्यवस्था करके कटक पुलिस के सहयोग से अचार्य हरिहर कैंसर हॉस्पिटल में तैयार खाने के 200 पैकेट बांटे. इस व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में मंगलाबाग थाना अधिकारी अमिताभ महापात्र का भरपूर सहयोग रहा. क्लब के सर्विस चेयरपर्सन ललित पटावरी ने बताया कि टीम ग्रेटर इस तकलीफ के समय लॉकडाउन के दौरान आगामी 19 तारीख तक अपने क्लब के मेंबर के आर्थिक सहयोग से यह कार्य करते रहेगा एवं लोगों की जरूरत को देखते हुए आगामी दिनों में 300 से 500 पैकेट खाने के बाटेंगा. लायन ललित पटावरी ने बताया कि इस कार्य को सफल बनाने में धनराज अग्रवाल, गौरीशंकर अग्रवाल, राधेश्याम गनेड़ीवाल, नारायण अग्रवाल, कुमुद जैन, कमल सिकारिया, सुरेश जैन, सुभाष केड़िया, हरीश अग्रवाल एवं लीना पुष्टि आदि सदस्यों का एवं पूरी महिला विंग का भरपूर सहयोग मिल रहा है.

Share this news

By desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *