शैलेश कुमार वर्मा, कटक
ओडिशा के जाने-माने समाजसेवी एवं मुरारका ग्रुप एंड कंपनीज के प्रबंध निदेशक सुनील मुरारका द्वारा कदम रसूल में गरीब एवं असहाय लोगों के बीच खाने का 250 पैकेट वितरण किया गया. ज़ोन-2 के एसीपी एसके सरीफउदिन एवं दरघा बाजार थाना के अधिकारी प्रदीप कुमार जेना के सहयोग से 250 पैकेट खाने का वितरण किया गया. यह खाने का पैकेट मुस्कान परिवार द्वारा गरीबों में वितरण किया गया और आगे भी एक सप्ताह तक यह कार्यक्रम जारी रहेगा.
इस कार्यक्रम में मुरारका ग्रुप के अनिल मुरारका, वैभव मुरारका, वरुण मुरारका, वंश मुरारका कार्यक्रम में सम्मिलित थे. इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग के रूप में लायंस क्लब प्राइड कटक के अध्यक्ष उमेश सिकारिया एवं संतोष चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे.