Sat. Apr 19th, 2025

कोरापुट. जिले में पिछले 24 घंटों में दो अलग-अलग घटनाओं में डूबने से एक तीन वर्षीय बच्चे सहित तीन की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, दशमंतपुर ब्लॉक के चनबड़ा गांव में तीन साल का एक बच्चा चेक डैम में फिसल गया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि लापरवाही के कारण यह घटना हुई है. एक अन्य घटना में एक मां-बेटी की मौत शनिवार शाम को तालाब में डूबने से हो गई. जानकारी के मुताबिक, रामगिरि पुलिस सीमा के तहत आने वाले पुरुनापाणी गांव में 30 वर्षीय चंचला चलन और उनकी बेटी सनमाती चलन (11) बर्तन साफ कर रही थीं. इसी दौरान लड़की तालाब में फिसल गई और डूबने लगी. अपनी बेटी को डूबता देख चंचला ने सनमाती को बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी, लेकिन दोनों डूब गए. घटना की जानकारी पाते ही पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और शवों को बरामद किया. इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है. इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी है.

Share this news