-
कलाहांडी में सर्वाधिक चार रोगी मरे
हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर
ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 21 रोगियों की मौत हुई है. इनमें सर्वाधिक चार रोगी की मौत कलाहांडी जिले में हुई है. राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 2,161 हो चुकी है. अनुगूल जिले में कुल दो रोगी की मौत हुई है. इनमें एक 35 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था. अनुगूल जिले में एक अन्य 35 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो हाइपरटेंशन और क्रोनिक किडनी रोग से भी पीड़ित था.
भद्रक जिले में भी कोरोना से दो संक्रमितों की मौत हुई है. यहां एक 92 साल का पुरुष तथा 50 वर्षीय पुरुष की मौत कोरोना से हुई है.
कटक जिले में भी दो रोगियों की मौत कोरोना के कारण हुई है. कटक जिले में एक 38 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. साथ ही कटक जिले की एक 60 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से पीड़ित थी.
ढेंकानाल जिले में एक 38 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. गंजाम जिले में एक 24 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो क्रॉनिक अल्लोग्राफ़्ट नेफ्रोपैथी से भी पीड़ित था. जगतसिंहपुर में एक 50 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. जाजपुर जिले में एक 30 वर्षीय महिला तथा केंदुझर जिले में एक 59 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. केंद्रापड़ा जिले में 72 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो ब्रोन्कियल अस्थमा से भी पीड़ित था. खुर्दा जिले में एक 48 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. कलाहांडी जिले में तीन 44, 45 व 71 वर्षीय महिलाओं तथा एक 40 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है.
नुआपड़ा जिले की 85 वर्षीय महिला, पुरी जिले में 45 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. सुंदरगढ़ जिले में 44 साल के पुरुष तथा एक 68 वर्षीय महिला की मौत हुई है.