-
आईओसीएलद्वारा 11.50 करोड़ की मंजूरी, केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने किया उद्घाटन
बरगढ़. पश्चिम ओडिशा में कोविद संक्रमण की वृद्धि को देखते हुए केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान फिर से अंचल के लिए देवदूत बनकर सामने आये हैं. उनके प्रयास से बरगढ़ विकास अस्पताल में 100 बेड वाले आईसीयू वेंटिलेटर की व्यवस्था संभव हो सकी है. विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज मंत्री प्रधान ने बरगढ़ जिला विकास मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में 100 वेंटिलेटर सहित आईसीयू बेड का शुभारम्भ किया. आईओसीएल की एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार, प्रधान के निर्देश पर इंडियन आयल ने अपने सीएसआर फंड से 11 करोड़ 50 लाख रुपये की अनुदान राशि प्रदान करने को मंजूरी दी. इस राशि से मेडिकल उपकरण खरीदे जायेंगे. आईओसीएल एवं बरगढ़ के दासरी वीर राजू एवं गुन्नम रामचन्द्र राव मेमोरियल ट्रष्ट की मदद से विकास मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में 70 आईसीयू वेंटिलेटर, 50 मनिटर, 200 नम्बर सीरिज पंप तथा अन्य उपकरणों की व्यवस्था होगी. इससे अस्पताल में मौजूद 30 वेंटिलेटर वाले आईसीयू बेड की संख्या बढ़कर 100 तक पहुंच जायगी. 30 बेड वाले इस अस्पताल को आईओसीएल की ओर से अपग्रेड करने की जानकारी आईओसीएल के पीआरओ श्रीनिवास पात्र ने दी. आईओसीएल के अधिकारियों ने बताया कि इस अस्पताल ने पश्चिम ओडिशा में कोविद 19 संक्रमण के इलाज में बड़ी भूमिका निभाई है और आगे भी करती रहेगी. उल्लेखनीय है कि जिला भाजपा अध्यक्ष अश्विनी षाड़ंगी ने पत्र लिखकर प्रधान से इस बात के लिए अनुरोध किया था.