भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे में कोरोना से 14 रोगियों की मौत हो गयी है, जबकि 8015 नये पाजिटिव पाये गये हैं. सर्वाधिक संक्रमित खुर्दा जिले में 1275 पाये गये हैं. कुल पाजिटिव मरीजों में से संगरोध केंद्र से 4568 तथा स्थानीय संक्रमण के 3447 मामले शामिल हैं.
शनिवार को ओडिशा कोरोना संक्रमण के दैनिक 10 हजार के क्लब में शामिल हो गया था. राज्य में 10413 नये कोरोना पाजिटिव पाये गये थे और 11 लोगों की मौत हुई थी. कुल पाजिटिव रोगियों में संगरोध केंद्र से 5887 तथा स्थानीय संक्रमण के 4526 रोगी शामिल थे. इसके बाद आज फिर आंकड़ा गिरकर 8015 पर आ गया है.
राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, सर्वाधिक चार रोगियों की मौत रायगड़ा जिले में हुई है. दो रोगी की मौत केंदुझर जिले में हुई है. अन्य एक-एक रोगी की मौत भद्रक, बलांगीर, बौध, देवगढ़, गंजाम, जगतसिंहपुर, खुर्दा तथा सुंदरगढ़ जिले में हुई है. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2068 हो चुकी है.
राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर बताया कि अनुगूल जिले में 525, बालेश्वर जिले में 100, बरगढ़ जिले में 390, भद्रक जिले में 145, बलांगीर जिले में 198, बौध जिले में 103, कटक जिले में 482, देवगढ़ जिले में 101, ढेंकानाल जिले में 86, गजपति जिले में 120, गंजाम जिले में 169, जगतसिंहपुर जिले में 149, जाजपुर जिले में 194, झारसुगुड़ा जिले में 386, कलाहांडी जिले में 174, कंधमाल जिले में 61, केंद्रापड़ा जिले में 70, केंदुझर जिले में 75, खुर्दा जिले में 1275, कोरापुट जिले में 127, मालकानगिरि जिले में 36, मयूरभंज जिले में 199, नवरंगपुर जिले में 320, नयागढ़ जिले में 187, नुआपाड़ा जिले में 264, पुरी जिले में 306, रायगड़ा जिले में 154, संबलपुर जिले में 441, सोनपुर जिले में 207, सुंदरगढ़ जिले में 735 तथा स्टेट पूल में 236 कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
- नये स्वस्थ हुए – 5634
- अब तक कुल परीक्षण – 10180678
- अब तक कुल पॉजिटिव – 462622
- अब तक कुल स्वस्थ हुए – 391048
- अब तक कुल मौत – 2068
- अब तक कुल सक्रिय मामले – 69453