Sat. Apr 19th, 2025

कटक. अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन, नारीशक्ति, कटक इकाई द्वारा “जीवन धारा प्रकल्प के तहत शहर के काठगड़ा साही बस्ती में राहगीरों व आम जनता के लिए पीने के पानी का “वॉटर-कूलर” लगाया गया. आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लीला देवी ने वॉटर-कूलर का उद्घाटन किया. कोलकाता निवासी लोहिया परिवार के साथ कटक इकाई की सदश्याओं नें इस वॉटर-कूलर का खर्च वहन किया है. उद्घाटन के आज के कार्यक्रम में काठगड़ा के मुखिया बिरंचि महाराणा सहित लक्ष्मीधर प्रधान, जयदेव छटोई, सदाशिव ओझा और दुर्गा प्रसाद महाराणा आमंत्रित अतिथि के रूप में मौजूद थे. साथ ही सम्मेलन की कटक इकाई की अध्यक्ष सह राज्य इकाई अध्यक्षा संतोषी चौधरी, उपाध्यक्ष सिद्धर्थिनी टिबड़ेवाल, सचिव इति पोद्दार, सह सचिव सुनीता सिंधी, कोषाध्यक्ष आरती अग्रवाल व सदस्य अर्चना चौधरी मौजूद थीं. इकाई की सभी बहनों की तरफ से अध्यक्ष संतोषी चौधरी ने लोहिया परिवार व इकाई सदस्यों को कोटि-कोटि धन्यवाद व साधुवाद दिया तथा उपस्थित अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन किया.

Share this news