कटक. कटक में कोरोना महामारी के खिलाफ सभी सामाजिक संस्थाएं एकजुट हो गयी हैं. सभी ने मिलकर लोगों के जीवन को बचाने का संकल्प लिया है. कटक में इन दिनों कोरोना महामारी काफी तेजी अपना पैर पसार रही है. कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में जहां रोगी परेशानियों से जूझ रहें हैं, ऐसे में कटक की सभी सामाजिक संस्थाओं ने एकजुट होकर अपनी सेवाएं देनी शुरू की है. एक बार फिर से कटक में भाईचारे की मिसाल देखने को मिली है. इसके लिए सभी संस्थाओं के मेडिकल एवं ऑक्सीजन सेवा के प्रभारी को जोड़ते हुए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिसमें किसी भी ज़न साधारण को कोई भी प्रकार की जरूरत, जैसे ऑक्सीजन सेवा, ब्लड प्लाज्मा, ब्लड, हॉस्पिटल में दाखिले की सूचना ग्रुप में देने पर सहायता तुरन्त मिल रही है. इसमें मुख्य रूप से जिन संस्थाओं ने हाथ मिलाया है, उनमें मातृशक्ति कटक मारवाड़ी सोसाइटी, उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक मारवाड़ी समाज, मारवाड़ी युवा मंच कटक शाखा, मारवाड़ी युवा मंच कटक विकास, मारवाड़ी युवा मंच कटक सृष्टि, सैल्यूट तिरंगा ओडिशा कटक, परशुराम परिवार कटक, माहेश्वरी समाज कटक, तेरापंथ युवक परिषद, एंजेल्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन, कटक सिख एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, कटक गुजराती समाज, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, अग्रवाल महिला समिति कटक, लायंस क्लब आफ़ कटक पर्ल, लायंस क्लब कटक वेलवेट, लायंस क्लब आफ़ कटक तथा लायंस क्लब कटक प्राइड शामिल हैं. इन सभी संस्थाओं के पदाधिकारी 24 घंटे अपनी सेवा प्रदान कर रहें हैं.