Home / Odisha / बरगढ़ में लायन्स क्लब की 24 घंटा आक्सीजन सेवा शुरू

बरगढ़ में लायन्स क्लब की 24 घंटा आक्सीजन सेवा शुरू

बरगढ़. लायन्स क्लब की ओर से 24 घंटा आक्सीजन सेवा शुरू की गई है. लायन्स क्लब बरगढ़ में 52 सिलिंडर आक्सीजन बैंक परियोजना का उद्घाटन सांसद सुरेश पुजारी ने किया था. क्लब की अध्यक्ष जयन्ती बेहरा एवं पूर्व अध्यक्ष डी मुरलीकृष्णा के नेतृत्व में आक्सीजन सिलिंडर पूरे बरगढ़ जिले में केवल कोरोना से संक्रमित व्यक्ति को मुहैया करवाया जायेगा. अब तक 300 से अधिक कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को इस सेवा का लाभ मिल चुका है. कोरोना संक्रमित रोगी अपनी मेडिकल रिपोर्ट दिखाकर आक्सीजन सेवा प्राप्त कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उक्त परियोजना के चेयरमैन सुशान्त त्रिपाठी को 8984484927, सचिव अमरजित सिंह को 9437419051 एवं विकास मित्तल को 9040521370 से सम्पर्क किया जा सकता है.

Share this news

About desk

Check Also

स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना

आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *