-
कटक में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का संक्रमण
-
राज्य में अब तक हो चुका है एक करोड़ लोगों का परीक्षण
हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर
ओडिशा में कोरोना से बीते 24 घंटे के दौरान 12 रोगियों की मौत हो गयी है, जबकि 6998 नये पाजिटिव पाये गये हैं. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2029 हो चुकी है. खुर्दा जिले में सर्वाधिक चार रोगियों की मौत हुई है, जबकि 919 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. कटक जिले में तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. राज्य में अब तक एक करोड़ लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है.
राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की ओर से प्रदान की गयी जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक चार रोगियों की मौत खुर्दा जिले में हुई है. दो-दो रोगियों की मौत पुरी और रायगड़ा जिले में हुई है. अन्य एक-एक रोगी की मौत कटक, अनुगूल, केंदुझर और सुंदरगढ़ जिले में हुई है.
राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान पाये गये 6998 रोगियों में से संगरोध केंद्र से 4054 हैं तथा 2944 स्थानीय संक्रमण के शिकार हुए हैं.
जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 325, बालेश्वर जिले में 97, बरगढ़ जिले में 330, भद्रक जिले में 91, बलांगीर जिले में 236, बौध जिले में 65, कटक जिले में 517, देवगढ़ जिले में 74, ढेंकानाल जिले में 22, गजपति जिले में 121, गंजाम जिले में 128, जगतसिंहपुर जिले में 104, जाजपुर जिले में 226, झारसुगुड़ा जिले में 396, कलाहांडी जिले में 292, कंधमाल जिले में 45, केंद्रापड़ा जिले में 77, केंदुझर जिले में 160, खुर्दा जिले में 919, कोरापुट जिले में 57, मालकानगिरि जिले में 30, मयूरभंज जिले में 308, नवरंगपुर जिले में 255, नयागढ़ जिले में 121, नुआपड़ा जिले में 420, पुरी जिले में 288, रायगड़ा जिले में 181, संबलपुर जिले में 323, सोनपुर जिले में 131, सुंदरगढ़ जिले में 474 तथा स्टेट पूल जिले में 185 कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
- नये स्वस्थ हुए – 4521
- अब तक कुल परीक्षण – 10041204
- अब तक कुल पाजिटिव मामले 435513
- अब तक कुल स्वस्थ हुए – 375721
- अब तक कुल मौत – 2029
- अब तक कुल सक्रिय मामले – 57710