भुवनेश्वर. रायगढ़ जिले के कल्याणसिंहपुर में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 68 बटालियन के एक जवान ने आज खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. उसकी पहचान दिलीप माई के रूप में बतायी गयी है. उसने कथित तौर पर अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई. उसकी आत्महत्या करने के कारणों का सही पता नहीं चल पाया है, लेकिन संदेह जताया जा रहा है कि उसने परिवार की कलह के कारण आत्महत्या की. चार माह पूर्व ही उसकी शादी हुई थी. कल्याणसिंहपुर थाने की पुलिस ने जवान के शव को जब्त कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की आगे की जांच जारी है.
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …