भुवनेश्वर. ओडिशा ने आज तक आठ राज्यों में 2112.051 मीट्रिक टन जीवन रक्षक आक्सीजन गैस भेजा है. ओडिशा ने यह आक्सीजन कुल 112 टैंकरों में जरूरत वाले राज्यों को भेजा है तथा अपना समर्थन देना जारी रखा है.टैंकरों को ओडिशा के अनुगूल, ढेंकानाल, जाजपुर और राउरकेला से तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश भेजा गया है.अतिरिक्त डीजीपी, लॉ एंड ऑर्डर, वाईके जेठवा नोडल अधिकारी के रूप में ओडिशा पुलिस की एक विशेष प्राकोष्ठ के साथ कोरोना से गंभीर रूप से प्रभावित राज्यों में ऑक्सीजन ले जाने वाले टैंकरों की आवाजाही पर नजर रख रहे हैं. चौबीसों घंटे निगरानी के साथ एक समर्पित गलियारा स्थापित किया गया है.ओडिशा पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि हजारों मरीजों को तुरंत सेवा देने के लिए लोडिंग और परिवहन में कोई देरी न हो. जरूरत के मुताबिक राज्यों को मेडिकल ऑक्सीजन के काम, लोडिंग और परिवहन को समन्वित कार्रवाई द्वारा निष्पादित किया जा रहा है. एसपी, डीआईजी, आईजी, पुलिस कमिश्नर और डीसीपी को सीधे काम की निगरानी करने के लिए कहा गया है.
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …