-
एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डीएम ने की ओएस की तैनाती
-
पुलिस अधीक्षक ने भी किया अस्पताल का दौरा. पुलिसकर्मियों से लोगों की मदद करने को कहा
शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर
गंजाम में बार-बार आक्सीजन की अनुपलब्धता को लेकर उठी खबरों के बीच आज जिलाधिकारी ने बड़ा कदम उठाते हुए यहां एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक ओएस अधिकारी को तैनात कर दिया है. ओएस अधिकारी आशुतोष मिश्र को आक्सीजन को लेकर व्यवस्था की निगरानी रखने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. आज आक्सीजन की कमी को लेकर आयी खबरों के बाद एक बार जिलाधिकारी विजय अमृत कुलांगे खुद जांच करने अस्पताल पहुंचे और रोगियों से बात की. इसके बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि अस्पताल में पर्याप्त मात्रा आक्सीजन उपलब्ध है. किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा कि एक ओएस अधिकारी को यहां आक्सीजन आपूर्ति की निगरानी करने की जिम्मेदारी दी गयी है. वह आक्सीजन की व्यवस्था को सुनिश्चित करेंगे. साथ ही उन्होंने गंजाम से जनता से अपील की कि जिले में चिकित्सा व्यवस्था जरूरत के हिसाब से उपलब्ध है. किसी को भी घबड़ाने की जरूरत नहीं है. साथ ही उन्होंने जनता से किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की. उन्होंने कहा कि गंजाम की जनता कोरोना को हराना जानती है. दूसरी लहर में भी हम आप सभी से सहयोग की अपील करते हैं, ताकि गंजाम में कोरोना का विस्तार को रोक सकें. उन्होंने कहा कि जरूरत न हो तो घरों से न निकलें. भीड़ में न जायें और घरों से निकलते समय मास्क जरूर से पहनें. जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना नियमों के पालन से हम दूसरी लहर में भी कोरोना को मात देंगे.
इससे पूर्व ब्रह्मपुर के पुलिस अधीक्षक पिनाक मिश्र ने भी एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने कैजुएल्टी विभाग के साथ-साथ दोनों कोविद अस्पतालों में भी गये और व्यवस्थाओं को देखा. साथ ही वहां तैनात किये गये पुलिसकर्मियों से मिले. उन्होंने पुलिसकर्मियों को जनता की मदद करने का भी निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना नियमों का पालन जरूर करें.