भुवनेश्वर. ओडिशा में लगतार छह दिनों की स्थिरता के बाद बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के संक्रमण में लंबी उछाल देखने को मिली है. बीते 24 घंटे के दौरान ओडिशा में 8386 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. खुर्दा जिला में सर्वाधिक 1840 पाजिटिव मामले मिले हैं.
राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, कुल पाजिटिव मामलों में से संगरोध केंद्रों से 4781 तथा स्थानीय संक्रमण के 3605 मामले शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 347, बालेश्वर जिले में 202, बरगढ़ जिले में 257, भद्रक जिले में 67, बलांगीर जिले में 358, बौध जिले में 83, कटक जिले में 496, देवगढ़ जिले में 61, ढेंकानाल जिले में 21, गजपति जिले में 96, गंजाम जिले में 209, जगतसिंहपुर जिले में 129, जाजपुर जिले में 270, झारसुगुड़ा जिले में 433, कलाहांडी जिले में 126, कंधमाल जिले में 53, केंद्रापड़ा जिले में 49, केंदुझर जिले में 175, खुर्दा जिले में 1840, कोरापुट जिले में 69, मालकानगिरि जिले में 24, मयूरभंज जिले में 289, नवरंगपुर जिले में 388, नयागढ़ जिले में 122, नुआपड़ा जिले में 233, पुरी जिले में 259, रायगड़ा जिले में 75,. संबलपुर जिले में 307, सोनपुर जिले में 67,. सुंदरगढ़ जिले में 933, स्टेट पूल में 348 कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए – 4089
अब तक कुल परीक्षण – 9997140
अब तक कुल पॉजिटिव – 428515
अब तक कुल स्वस्थ हुए 371200
अब तक कुल मौत -2017
अब तक कुल सक्रिय मामले – 55245