बालेश्वर. लोकप्रिय जात्रा अभिनेत्री तृप्ति पंडा, जात्रा अभिनेता बाबुली पंडा की पत्नी, की मौत कोरोना के कारण हो गयी है. वह इलाज के दौरान बालेश्वर जिला अस्पताल में कोरोना के खिलाफ जंग हार गयीं. उनके निधन से उनके चहेतों में शोक की लहर दौड़ गयी है.
जानकारी के अनुसार, तृप्ति और बाबुली दोनों कोरोना पाजिटिव पाये गये थे. कोविद-19 से संक्रमित होने के बाद दोनों का जिला अस्पताल का इलाज चल रहा था. इस दौरान बाबुली की हालत में सुधार थी, लेकिन तृप्ति गंभीर स्थिति में थीं और वेंटिलेटर सपोर्ट पर थीं. इलाज के दौरान 30 वर्षीय लोकप्रिय जात्रा अभिनेत्री तृप्ति ने आज सुबह बीमारी के चलते दम तोड़ दिया. हालांकि, बाबुली उर्फ सुशांत पंडा का अभी भी कोविद अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों ने कई सुपरहिट नाटकों में एक साथ काम किया है. तृप्ति ने ईस्टर्न ओपेरा और मंच मंजरी दोनों में मंचों पर अपने प्रदर्शन के माध्यम से लोकप्रियता हासिल की थी. हालांकि वह एक वर्ष से अधिक समय तक मंच से दूर रहीं, क्योंकि कोरोना महामारी को लेकर लाकडाउन और शटडाउन के बाद जात्रा को बंद कर दिया गया था.
उन्होंने बहुत ही कम उम्र में जात्रा उद्योग में प्रवेश किया था और नाटक ‘बदनाम गाला झिअ’ शीर्षक में चरित्र निभाकर काफी प्रसिद्ध हो गई थी. उन्होंने 50 से अधिक नाटकों में अभिनय किया है. उनके परिवार में पति और एक पांच साल की बेटी है.