प्रमोद कुमार प्रृष्टि, पुरी
कोरोना प्रोटोकाल के बीच यहां पुरी महाधाम में कल देरशाम लंकापुरी नीति का आयोजन किया गया. इस नीति का आयोजन महाप्रभु श्रीजगन्नाथ के मंदिर में किया जाता है. कल शाम मंदिर महाप्रभु श्री जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा समेत अन्य देवताओं की संध्या धूप के बाद भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम और श्री लक्ष्मण की मूर्ति मंदिर पहुंचती है. इसके बाद यहां से महाप्रभु श्रीजगन्नाथ से अग्निमाला को प्राप्त करने के बाद पुरुषोत्तम श्री राम और श्री लक्ष्मण की पालकी जगन्नाथ बल्लव मठ की यात्रा पर निकलती है.
इस दौरान यहां डोलमंडलप साही के निवासी लंकापुरी प्रस्ताव नाम से विशेष अनुष्ठान करते हैं. इस दौरान भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम और श्री लक्ष्मण की मूर्ति के साथ-साथ भक्त हनुमान और लंकापति दशानन रावण के वेश में कलाकार इस विशेष नीति को प्रस्तुत करते हैं. इस आयोजन के उत्साह पर कोरोना महामारी का असर भी देखने को मिला. कोरोना नियमों को देखते हुए इस नीति का आयोजन सिर्फ रस्मों को पूरा करने के लिए किया गया. इसमें निर्धारित संख्या में लोग ही भाग ले पाये. इस दौरान लोगों ने पूरे विश्व के लिए कोरोना मुक्ति की कामना की.