-
शिशु भवन हॉस्पिटल के मरीजों को खिलाया खाना
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाए हुए ऐंजल्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन ने कटक में शटडाउन के दौरान शिशु भवन के 300 मरीजों के बीच दिन का खाना एवं रात का खाना मिलाकर 600 पैकेटों का वितरण किया. साथ ही कटक की विभिन्न जगहों में घूमकर आवारा जानवरों को भी भोजन करवाया. यह सेवा कार्य ऐंजल्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष विशाल अग्रवाल एवं सचिव धर्मेश मेहता के नेतृत्व में किया गया.
गौरतलब है कि ऐंजल्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन पिछले कई वर्षों से एंबुलेंस सेवा, ऑक्सीजन सेवा के साथ-साथ कई प्रकार की सेवा मुहैया करा रही है. पिछले वर्ष भी कोरोना काल के समय में अपने सेवा कार्य से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. इतना ही नहीं कटक से सौ-दो सौ किलोमीटर दूर जाकर गांव में भी अपनी सेवा प्रदान कर रही है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।


