-
सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से रहा बंद
-
कटक डीसीपी ने दल बल के साथ विभिन्न जगहों का किया दौरा
-
कटक की जनता ने किया प्रशासन का सहयोग
-
जगह-जगह पर नाकाबंदी और प्रशासन द्वारा चेकिंग रही जारी, सड़कों पर छाई रही विरानी
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
कटक में पहले दिन साप्ताहिक शटडाउन काफी असरदार दिखा. जनता ने पूर्ण रूप से प्रशासन का सहयोग किया. व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर प्रशासन का सहयोग किया. इधर कटक डीसीपी खुद कई स्थानों पर ड्यूटी के दौरान देखे गए. उनके साथ कई अधिकारी मौजूद थे. सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करते हुए कटक की जनता ने सहयोग करते हुए प्रशासन का पूरा सहयोग किया. कई स्थानों पर थाना अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस बल वाहनों को चेकिंग करते हुए पाए गए. गौरतलब है कि डीसीपी प्रतीक सिंह सप्ताहिक शटडाउन के पहले दिन शनिवार को अपने दल बल के साथ कटक के विभिन्न जगहों पर दौरा करते हुए पाए गए. इस दौरान उन्होंने कई दुकानों को बंद भी करवाया, जो चोरी छुपे खुले पायी गयी थीं.
डीसीपी प्रतीक सिंह ने कराई करते हुए कहा कि कोरोना की इस दूसरी लहर में लोगों को जागरूक होने की जरूरत है एवं जो लोग कोविद-19 का नियमों का पालन नहीं करेंगे ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान जोन 1 एसीपी अमरेंद्र पंडा, जोन-2 एसीपी एसके सरीफउदीन, जोन-6 एसीपी शुबरांशु मुदली, मंगलाबाग थाना अधिकारी अमिताभ महापात्र, पुरीघाट थाना अधिकारी रश्मि रंजन साहु, बादामबाड़ी थाना अधिकारी रश्मि महापात्र, मालगोदाम थाना अधिकारी रवींद्र नारायण भंज, दरघा बाजार थाना अधिकारी प्रदीप कुमार जेना, लालबाग थाना अधिकारी आशुतोष मिश्र सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
शटडाउन के दौरान कटक की सड़कों पर पूर्ण रूप से विरानी छाई रही. आवश्यक सामानों की पूर्ति के लिए दुकानें खुली हुई पाई गईं. कई जगह पर देखा गया कि ओमफेड दूध बेचने के बहाने लोग सिगरेट और पान मसाला बिक्री कर रहे थे. कई जगहों पर कंस्ट्रक्शन के काम भी चल रहे थे, तो सरकारी परियोजनाओं द्वारा कटक में चल रहे काम भी बंद नहीं रहे. कुछ मजदूर वर्गों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि शटडाउन के पूर्व गरीब मजदूरों के दो वक्त की रोटी के लिए प्रशासन एवं सरकार को कुछ व्यवस्था करनी होगी. क्योंकि आने वाले दिनों में कोरोना महामारी जिस प्रकार दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इससे यह आशंका है कि लॉकडाउन और शटडाउन का खेल जारी रहेगा.