REPORT-INDO ASIAN TIMES
भुवनेश्वर. राज्य में वर्तमान तक 55 लाख 50 हजार 380 डोज टीका दिया गया है. राज्य के परिवार कल्याण विभाग के निदेशक विजय पाणिग्राही ने यह जानकारी दी. उन्होंने यह भी कहा कि प्राथमिकता के आधार पर पश्चिम ओडिशा के जिलों में टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है.
पाणिग्राही ने कहा कि सप्ताहांत शटडाउन के कारण शनिवार व रविवार को टीकाकरण की प्रक्रिया बंद है. इस दौरान टीकाकरण केन्द्रों को सेनिटाइज किये जाने के साथ साथ सोमवार से शुक्रवार तक फिर से टीकाकरण की प्रक्रिया जारी ऱखी जाएगी. उन्होंने कहा कि एक डोज का टीका लेने से संक्रमण से बचना संभव नहीं है. इसलिए दोनों डोज टीका लेने के लिए उन्होंने अपील की.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में एक लाख कोविसिल्ड टीका उपस्थित है. आज और एक लाख टीका आने वाला है. उन्होंने कहा कि टीका की संख्या कम होने के कारण कुछ टीकाकरण केन्द्र बन्द हैं.
कोविद गाइडलाइन के उल्लंघन को लेकर पूरे राज्य में 17 गिरफ्तार
गत 24 घंटों में कोविद गाइडलाइन के उल्लंघन के मामले में राज्य में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान 669 वाहनों को जब्त किया गया है. इसी तरह विभिन्न नियमों के उल्लंघन को लेकर कुल 25,04,000 रुपये की राशि जुर्माना के रुप में वसूल की गई है. ओडिशा पुलिस द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है.