भुवनेश्वर. जैसा कि माना जा रहा है कि सेहत को दुरुस्त बनाये रखने में मार्निंग वाक और साइकिलिंग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, उसे देखते हुए सरकार ने सुबह का एक घंटा इसके लिए छूट दी है. शटडाउन के दौरान शनिवार और रविवार को सुबह पांच बजे से छह बजे तक आपको सुबह की सैर, जॉगिंग और साइकिलिंग जैसी शारीरिक फिटनेस गतिविधियों के लिए छूट है. हालांकि इस दौरान आपको कोरोना नियमों का पालन करना होगा. मास्क को ठीक से पहनना होगा तथा शारीरिक दूरी बनाये रखनी होगी. अगर आप कोरोना नियमों का उल्लंघन करते पाये गये, तो आपके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
