-
खुर्दा में 950, सुंदरगढ़ में 684 सर्वाधिक मामले
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना ने फिर बीते 24 घंटे के दौरान रिकार्ड तोड़ते हुए नये शिखर पर पहुंच गया है. राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान आठ कोरोना रोगियों की मौत हुई है, जबकि 6215 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,973 हो गयी है.
राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से दो-दो रोगियों की मौत गंजाम और कलाहांडी जिले में हुई है. अन्य मौतों में एक-एक रोगी की जान बालेश्वर, बलांगीर, कंधमाल और खुर्दा जिले में हुई है.
राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, नये पाजिटिव मामलों में से संगरोध केंद्र से 3604 मामले और स्थानीय संक्रमण के 2611 शामिल हैं. सर्वाधिक संक्रमण के मामले खुर्दा जिला से 950, सुंदरगढ़ जिले से 684 हैं.
इससे पहले 22 अप्रैल को राज्य में सात रोगियों की मौत हुई थी, जबकि 6164 कोरोना संक्रमित पाये गये थे, लेकिन इसके 24 घंटे के बाद के समय में कोरोना संक्रमण में काफी तेजी देखने को मिली है.
जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 173, बालेश्वर जिले में 79, बरगढ़ जिले में 268, भद्रक जिले में 86, बलांगीर जिले में 211, बौध जिले में 20, कटक जिले में 383, देवगढ़ जिले में 33, ढेंकानाल जिले में 16, गजपति जिले में 47, गंजाम जिले में 67, जगतसिंहपुर जिले में 62, जाजपुर जिले में 85, झारसुगुड़ा जिले में 261, कलाहांडी जिले में 682, कंधमाल जिले में 34, केंद्रापड़ा जिले में 41, केंदुझर जिले में 157, खुर्दा जिले में 950, कोरापुट जिले में 58, मालकानगिरि जिले में 21, मयूरभंज जिले में 115, नवरंगपुर जिले में 257, नयागढ़ जिले में 82, नुआपड़ा जिले में 446, पुरी जिले में 306, रायगड़ा जिले में 70, संबलपुर जिले में 263, सोनपुर जिले में 65, सुंदरगढ़ जिले में 684, स्टेट पूल में 193 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए – 2165
अब तक कुल जांच – 9793470
अब तक कुल पॉजिटिव – 394694
अब तक कुल स्वस्थ्य हुए – 353551
अब तक कुल मौत – 1,973
अब तक कुल सक्रिय मामले – 39117
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

