भुवनेश्वर. ओडिशा में दूसरी लहर में कोरोना का संक्रमण अपने चरम की ओर चल पड़ा है. खुर्दा जिले में हालात बेकाबू हो गये हैं. बीते 24 घंटे के दौरान ओडिशा में सात संक्रमितों की मौत हुई है, जबकि 6164 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. खुर्दा जिला में सर्वाधिक 1132 कोरोना पाजिटिव मरीज पाये गये हैं, जबकि एक मरीज की मौत हुई है. राज्य में रिकार्ड तोड़ कोरोना संक्रमण खतरे की घंटी बजा रहा है.
राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने बताया कि ओडिशा में कोरोना से बीते 24 घंटे के दौरान सात संक्रमितों की मौत हुई है. इनमें से सर्वाधिक दो मरीज की मौत गंजाम जिले में हुई है, जबकि एक-एक मरीज की मौत कलाहांडी, खुर्दा और कंधमाल जिले में हुई है. दो अन्य रोगियों की मौत रायगड़ा जिले में हुई है. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1965 हो चुकी है.
इधर, राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में 6164 कोरोना पाजिटिव मामले पाये गये हैं. इनमें से संगरोध केंद्र से 3575 तथा स्थानीय संक्रमण के 2589 मामले शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 136, बालेश्वर जिले में 78, बरगढ़ जिले में 236, भद्रक जिले में 71, बलांगीर जिले में 226, बौध जिले में 38, कटक जिले में 360, देवगढ़ जिले में 31, ढेंकानाल जिले में 17, गजपति जिले में 55, गंजाम जिले में 135, जगतसिंहपुर जिले में 63, जाजपुर जिले में 154, झारसुगुड़ा जिले में 355, कलाहांडी जिले में 452, कंधमाल जिले में 23,. केंद्रापड़ा जिले में 48, केंदुझर जिले में 205,. खुर्दा जिले में 1132, कोरापुट जिले में 45, मालकानगिरि जिले में 16, मयूरभंज जिले में 136, नवरंगपुर जिले में 207, नयागढ़ जिले में 99, नुआपड़ा जिले में 459, पुरी जिले में 286, रायगड़ा जिले में 105, संबलपुर जिले में 229, सोनपुर जिले में 99, सुंदरगढ़ जिले में 427, स्टेट पूल में 241 कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए – 2009
अब तक कुल पाजिटिव – 9749932
अब तक कुल सकारात्मक – 388479
अब तक कुल स्वस्थ हुए – 351386
अब तक कुल मौत – 1965
अब तक कुल सक्रिय मामले – 35075