संबलपुर। संबलपुर जिला चिकित्सा प्राधिकरण के सहयोग से महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) मुख्यालय स्थित आनंद विहार अस्पताल में 45 वर्ष से अधिक उम्रवाले के कर्मचारियों, ठेकेदारों व श्रमिकों और परिधीय लोगों के लिए कोविद -19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान योग्य लाभार्थियों को टीका प्रदान किया गया साथ कोरोना नियमों के पालन के लिए जागरुक किया गया।
Check Also
ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर 16 नक्सली ढेर
मारे गए नक्सलियों में ओडिशा के जयराम उर्फ चेलापति भी शामिल इस पर एक करोड़ …